PICS: मिशन श्रीलंका के लिए धवन एंड कंपनी ने शुरू किया अभ्यास, सामने आई तस्वीरें

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (16:29 IST)
भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए टीम इंडिया 29 जून को श्रीलंका पहुंच गई थी और आज टीम ने मैदान पर जाकर खूब पसीना भी बहाया। जी हां , मिशन श्रीलंका के लिए भारतीय टीम ने आज से अभ्यास शुरू कर दिया है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।  

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान गब्बर के नाम से मशहूर अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन संभालते हुए नजर आएंगे, जबकि उपकप्तानी का कार्यभार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सौंपा गया है। सबसे खास बात यह है कि इस दौरे पर दिग्गज राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

Snapshots from #TeamIndia's first training session in Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/hzBx8DNye2

— BCCI (@BCCI) July 2, 2021
 
भारतीय फैंस के बीच इस दौरे को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वैसे उत्साह हो भी क्यों न इस बार टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को जो मौका दिया गया है। टीम में रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौथम और चेतन सकारिया को पहली बार मौका दिया गया है, जबकि ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या और सूर्यकुमार भी टीम में शामिल है।

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका दौरा आगामी टी20 विश्व कप के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि कई सारे युवा खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप के लिए चयन इस सीरीज में उनके प्रदर्शन के आधार पर भी तय किया जाएगा।

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी श्रीलंका उड़ान भरने से पहले अपने बयान में कहा था, '’इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले केवल तीन ही टी-20 मैच हैं। मुझे विश्वास है कि चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को यह स्पष्ट आइडिया होगा कि वे कैसी टीम ढूंढ रहे हैं विश्व कप से पहले आईपीएल भी है इसके मद्देनजर यह सीरीज एक या दो स्थान भरने का मौका दे सकती है।‘'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी