शर्म करो टीम इंडिया! बच्चे के आंसुओं की तो लाज रखो...

सीमान्त सुवीर
 
20 जून को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चले एक वीडियो ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें 18 जून को लंदन में खेले गए भारत और पाकिस्तान के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को एक बच्‍चा टीवी पर देख रहा है और उसकी मां उसका वीडियो उतार रही है...जब भारत के आठ विकेट गिर जाते हैं और उस बच्चे आदि (वीडियो में बच्चे का नाम यही सुनाई दे रहा है) की आंखों से आंसू बहने लगते हैं और मां उसका मजाक उड़ाती रहती है। बच्चा इस पर झल्लाता है कि जडेजा ने हार्दिक पांड्‍या को रन आउट करवा दिया...और टीम इंडिया हारने की कगार पर होती है। एक और छोटा बच्चा बीच में कूदता है और कहता है 'देखना कोहली जडेजा को थप्पड़ मारकर बाहर कर देगा...रात आते-आते बच्चे का ये वीडियो नेशनल टीवी चैनल तक पहुंच  गया।
 
भले ही मजाक में यह वीडियो बना हो लेकिन इस वीडियो ने भारत के हरेक बच्चे की आत्मा की आवाज को टीम इंडिया के कानों तक पहुंचाया है...शर्म करो टीम इंडिया! बच्चे की आंखों से बहे आंसुओं की तो कद्र करो...18 जून को पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार ने हरेक भारतीय‍ क्रिकेटप्रेमी का सिर शर्म से झुका दिया है। पाकिस्तान से हुई 180 रनों की हार को अब तक पचा नहीं पा रहे हैं। पूरा देश गुस्से में है और ऐसा होना भी चाहिए...
 
भारत-पाकिस्तान के इस फाइनल मैच में जो भी उतार-चढ़ाव आए, उसे पूरी क्रिकेट बिरादरी ने देखा। कुछ क्रिकेट जानकारों का कहना था कि यदि विराट कोहली की जगह महेंद्र सिंह धोनी कप्तान होते तो वे टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते लेकिन विराट ने ऐसा नहीं किया और क्षेत्ररक्षण चुन लिया। जब टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाज गैरजिम्मेदाराना तरीके से आउट होकर ड्रेसिंग रूम के कांच के पीछे मुंह छुपा रहे थे, तभी मैदान पर हार्दिक पांड्‍या ने छ्क्कों की बरसात करके मैच में नया रोमांच खड़ा कर दिया। 
हार्दिक पांड्‍या का गगनभेदी छक्का...
हार्दिक के बल्ले से फूटे रनों के झरने ने कप्तान कोहली को भी आंदोलित किया और कुछ वक्त के लिए वे भी आंखें फाड़कर मैदान पर हार्दिक के हैरतअंगेज प्रदर्शन को देखने के लिए पैवेलियन से बाहर आ गए। 76 रनों में 6 छक्के जड़ने वाले हार्दिक पांड्‍या को रवींद्र जडेजा ने जिस इरादन तरीके से रन आउट करवाया, उससे गुस्सा और भड़क पड़ा।
 
पूरा देश यही मानता आया है कि आप चाहे जिस टीम से हार जाओ कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पाकिस्तान से नहीं हारना चाहिए। पाकिस्तान से मैच नहीं जंग होती है। और कमोबेश पाकिस्तान की भी यही हालत है। वहां भी भारत से हारने के बाद टीवी सेट्‍स फोड़े जाते हैं, खिलाड़ियों के पुतले जलाए जाते हैं और घरों पर पत्थर फेंककर फूटता है गुस्सा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए बच्चे के वीडियो में भी वह इसीलिए भड़कता है कि जड़ेजा ने पांड्‍या को रन आउट करवा दिया। इस मजाकिया वीडियो के जरिए ही सही, कम से कम 'बहरी' हो चुकी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के कानों में यह संदेश तो गया होगा कि उनकी इस हार की देश में क्या प्रतिक्रिया हो रही है। आंखों में शर्म का थोड़ा बहुत पानी रह गया हो तो उसे वेस्टइंडीज में पांच वन-डे की सीरीज को जीतने के साथ ही एक टी-20 मैच को भी जीतकर लाना होगा, तभी चैम्पियंस ट्रॉफी की हार के गम को थोड़ा भुलाया जा सकेगा...लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान से हुई हार का सदमा तब तक दिलो-दिमाग में कायम रहेगा, जबकि दोबारा भारत उसे हरा न दे... 
ALSO READ: सेल्फी की पनौती ने डुबोई टीम इंडिया की नैया!

वेबदुनिया पर पढ़ें