ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू वेड जैसे खिलाड़ी एडिलेड ओवल में जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत रहकर भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। लियोन ने कहा, मुझे भारतीय टीम का बेताबी से इंतजार है। यह सीरीज एशेज जितनी ही बड़ी है। भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यह बड़ी चुनौती होगी।