टीम इंडिया ने दूसरे मैच में भी न्यूजीलैंड को इस तरह किया हैरान, जानिए मैच से जुड़ी 10 खास बातें...

शनिवार, 26 जनवरी 2019 (14:57 IST)
माउंट माउंगनुई। भारत ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। मैच में टीम इंडिया एक यूनिट के रूप में खेली और अपने खेल है मेजबान टीम को हैरान कर दिया। मैच से जुड़ी 10 खास बातें... 
 
रोहित-शिखर की तूफानी साझेदारी : शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की। यह इन दोनों दिग्गजों की विदेशी सरजमीं पर 100 या फिर उससे अधिक रन की 10वीं साझेदारी है।
 
पहले 5 बल्लेबाजों की शानदार पारियां : टीम इंडिया के लिए पहले 5 बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन सभी बल्लेबाजों ने 40 से ज्यादा रनों की पारियां खेली। इस वजह से मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को दबाव बनाने का कोई मौका नहीं मिला।
 
धोनी और केदार जाधव की तेज बल्लेबाजी : पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2019 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने केदार जाधव के साथ मिलकर अंतिम ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी की और भारत के स्कोर को 324 तक पहुंचा दिया। 

कुलदीप यादव के 4 विकेट : कुलदीप ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से एक बार फिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। उन्होंने पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 45 रन दिए। 

धोनी की विकेटकीपिंग : धोनी इस मैच में विकेटकीपर के रूप में एक बार फिर छा गए। उन्होंने जबरदस्त तेजी दिखाते हुए रॉस टेलर को स्टंप आउट किया। धोनी ने टेलर को आउट करने के लिए जो तेजी दिखाई, उसने क्रिकेट प्रेमियों को हैंरान कर दिया।
 
केदार जाधव है लकी चार्म : केदार जाधव के टीम में रहते हुए भारतीय टीम ने 15 वनडे मैच में 14 मैचों में जीत दर्ज की जबकि एक मैच टाई रहा। भारतीय टीम के लिए वह अब तक लकी चार्म साबित हुए हैं। इस दौरान टीम ने एक भी मैच नहीं हारा। 

एक यूनिट के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन : कोहली के नेतृत्व में टीम ने एक यूनिट के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों में आपस में जबरदस्त सामंजस्य दिखाई दे रहा है। यह विश्व कप से पहले टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत है। 

बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों चले : इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर बनाया तो गेंदबाजों ने भी जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को ऑलआउट करने में सफलता प्राप्त की। 

ब्रेसवेल का तूफानी अर्धशतक : डग ब्रेसवेल ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 46 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। भुवनेश्वर की गेंद पर शिखर धवन ने उनका कैच लपका। 

अनलकी रहे रॉस टेलर : इस सीरीज के दोनों ही मैचों में रॉस टेलर अनलकी साबित हुआ। पिछले मैच में वह 24 रन बनाकर कॉट एंड बोल्ड हुए और इस मैच में भी सेट होने के बाद चहल की गेंद पर धोनी ने उन्हें स्टंप आउट किया। उन्होंने इस मैच में 22 रन बनाए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी