कोलकाता। विश्व की नंबर एक टीम भारत ने तेज गेंदबाजों उमेश यादव (53 रन पर 5 विकेट) और इशांत शर्मा (56 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन पहले सत्र में पारी और 46 रन से हराकर लगातार चार टेस्ट पारी से जीतने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने इस सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया।