सचिन ने कहा,'जब तकनीक का सवाल आता है तो मैं हमेशा इसके इस्तेमाल का पक्षधर हूं हालांकि मैं तकनीक के इस्तेमाल से आउट दिया जाने वाला पहला बल्लेबाज था जब 1992 में दक्षिण अफ्रीका में मुझे तीसरे अंपायर ने आउट दिया था।'
उन्होंने यहां दुबई स्थित भारतीय हेल्थकेयर फर्म एस्टेर फार्मेसी के लांच के मौके पर कहा,'2002 में जब हमारे ड्रेसिंग रूम में लैपटॉप आया तो हमें लगा कि इसका यहां क्या काम है। बाद में इससे हमें काफी मदद मिली। तकनीक के कारण हमारी टीम बैठकें और बेहतर हो गईं। तकनीक से हमेशा मदद मिलती है।' (भाषा)