इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत नहीं जीत पाया कोई ट्रॉफी, यह रही इस सीरीज की 10 बड़ी बातें
सोमवार, 20 जून 2022 (00:00 IST)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां खेला जाने वाला पांचवां और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया।मैच की शुरुआत से पहले हुई बारिश के कारण मुकाबला 50 मिनट के विलंब से शुरू हुआ और भारतीय पारी में 3.3 ओवर के खेल के बाद दोबारा बारिश आ गई और मैच रद्द करना पड़ा।भारत ने बारिश के कारण खेल रोके जाने तक दो विकेट पर 28 रन बना लिए थे।
भारत दक्षिण अफ्रीका की यह सीरीज एक पलड़े के बराबर रही कभी इधर तो कभी उधर। पहले 2 मैचों में द.अफ्रीका ने भारत को आसानी से हराया तो पिछले 2 मैचों में भारत ने यह कारनामा किया। आज जो शुरुआत दक्षिण अफ्रीका को मिली थी उस लिहाज से मेहमान बारिश से ज्यादा खफा होंगे। यह इस साल पहली बार हुआ जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका से किसी भी प्रारूप में कोई मैच जीता। लेकिन किसी भी प्रारूप की सीरीज जीतने में भारत नाकाम रहा।
बहरहाल जान लेते हैं इस टी-20 सीरीज की 10 बड़ी बातें
1) दक्षिण अफ्रीका साल 2010 से भारत में कोई भी सफेद गेंद का द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं हारा।
2) भारतीय कप्तान ऋषभ पंत पहले 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टॉस हारने वाले पहले कप्तान बने।
3) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पहले और पांचवे टी-20 में अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया लेकिन दोनों ही मौकों पर उनकी बल्लेबाजी नहीे आई।
4) इस टी-20 सीरीज में भारत ने एक बार भी सलामी बल्लेबाजी जोड़ी नहीं बदली जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 4 सलामी जोड़ी बदली।
5) किसी टी-20 सीरीज में ईशान किशन 150 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 200 से ज्यादा (206) रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने।