मैकग्रा ने 124 टेस्ट में 563 विकेट झटके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यहां शुक्रवार से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट से पहले कहा, ‘मैं बहुत परंपरावादी हूं। मुझे टेस्ट ऐसा ही अच्छा लगता है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए 5 दिन का खेल बहुत विशेष है और मुझे इसे छोटा करना पसंद नहीं आएगा। गुलाबी गेंद का दिन रात्रि टेस्ट शुरू करना खेल को तरोताजा रखने का अच्छा तरीका है। लेकिन इसके दिनों में बदलाव करने के मैं खिलाफ हूं। मुझे यह ऐसा ही पसंद है।’