बटलर और स्टोक्स की बेहतरीन साझेदारी बटलर के आउट होने के साथ टूट गई। बटलर ने 127 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौकों की मदद से 67 रन बनाए। उन्हें शैनन ग्रेबियल ने बोल्ड कर पैंवेलियन भेज दिया। बटलर के आउट होने के बाद स्टोक्स भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और केमार रोच की गेंद पर शेन डावरिच को कैच थमा बैठे। उन्होंने 175 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 79 रन बनाए। मोईन अली ने 13 रन का योगदान दिया।
वेस्ट इंडीज की तरफ से केमार रोच ने 48 रन देकर चार विकेट झटके। ग्रेबियल ने 49 रन देकर दो विकेट, अल्जारी जोसफ ने 61 रन देकर दो विकेट और कीमो पॉल ने 58 रन देकर दो विकेट लिए। इंग्लैंड को समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 12 रन के स्कोर पर मोईन का शिकार हो गए। जिस समय ब्रेथवेट आउट हुए उस समय वेस्ट इंडीज का स्कोर 57 रन था।
पहला विकेट 57 रन पर गिरने के बाद विंडीज की टीम ने मात्र 47 रन जोड़कर सात विकेट गंवाए दिए और उसका स्कोर एक झटके में सात विकेट पर 104 रन हो गया। विंडीज की पारी 47.2 ओवर में 154 रन पर सिमटी। जॉन कैम्पबेल 41, शेन डावरिच 38, डेरेन ब्रावो छह, शिमरोन हैतमायेर आठ, कीमो पॉल नौ और केमार रोच 16 रन बनाकर आउट हुए।