'नंबर वन रैंकिंग' एक लंबी यात्रा का हिस्सा : मिस्बाह

सोमवार, 22 अगस्त 2016 (23:31 IST)
लंदन। पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक ने नंबर वन टेस्ट टीम बनने के बाद सोमवार को कहा कि शीर्ष टेस्ट रैंकिंग हासिल करना उनके देश की लंबी क्रिकेट यात्रा का एक हिस्सा है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद पाकिस्तानी टीम नंबर एक टेस्ट टीम बन गई। इससे पहले पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही थी जिसका लाभ भी मिस्बाह की टीम को मिला।
 
मिस्बाह ने कहा कि हमारा पिछले काफी समय से लक्ष्य प्रतिस्पर्धी रहना और क्रिकेट की शीर्ष टीमों से मुकाबला करने का रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि यदि हम लगातार इस लक्ष्य पर काम करते रहें तो नंबर एक रैंकिंग जैसी और भी कई उपलब्धियां हासिल करेंगे। 
 
वर्ष 2009 के बाद से पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है जिसके बावजूद वह पहली बार नंबर वन टेस्ट टीम बना है। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि यह मेरे करियर में एक गौरवपूर्ण क्षण है। 
 
कप्तान ने कहा कि नंबर एक रैंकिंग एक तोहफा है जिसे हमने पिछले कई वर्षों से हासिल करने के बारे में सोचा था। हमने इसे हासिल करने के लिये काफी मेहनत की है और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। तालिका में शीर्ष पर पहुंचना सचमुच ऐसा है जिस पर गर्व किया जा सकता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें