दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट एकादश के लिए दावेदारी पेश करेंगे रोहित और उमेश

बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (22:07 IST)
विजयनगरम। टेस्ट एकादश में जगह बनाने की जुगत में लगे सीमित ओवरों की क्रिकेट के बेताज बादशाह रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से यहां डॉ. पीवीजी राजू एसीए स्पोर्ट्स काम्पलैक्स में होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में अंतिम एकादश के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करने उतरेंगे।
 
रोहित को इस मुकाबले में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कप्तानी सौंपी गई है। पिछले कुछ समय से भारतीय ओपनरों की नाकामी को लेकर और युवा ओपनर पृथ्वी शॉ के डोपिंग प्रतिबंध के कारण 8 महीने तक मैदान से बाहर होने के चलते टीम इंडिया ओपनर की तलाश कर रही है। 
 
विश्वकप में 5 शतक लगाने वाले रोहित कई वर्षा से टेस्ट टीम में अपनी जगह पुख्ता नहीं कर सके हैं और यह अभ्यास मैच उन्हें मौका देता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में होने वाले पहले टेस्ट में वह अंतिम एकादश के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
 
रोहित ने अपना वनडे करियर 2007 में शुरू किया था जबकि उनका टेस्ट करियर 2013 में जाकर शुरू हो पाया। वर्ष 2013 से अब तक लगभग छह साल के टेस्ट करियर में रोहित ने मात्र 27 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने तीन शतकों और 39.62 के औसत से 1585 रन बनाए हैं। इसके मुकाबले 218 वनडे में उन्होंने 27 शतक और 48.52 के औसत से 8686 रन बनाए हैं। सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर में मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
 
वेस्टइंडीज के दो टेस्ट के दौरे में रोहित भारतीय टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें किसी भी टेस्ट में खेलने की जगह नहीं मिल सकी। टेस्ट टीम से लोकेश राहुल को बाहर कर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम में जगह मिली है। इसलिए रोहित को टेस्ट एकादश में जगह बनाने के लिए गिल के साथ कड़ा मुकाबला करना है। 
 
अभ्यास मैच में एक शानदार प्रदर्शन ही उन्हें टेस्ट टीम में जगह दिला सकेगा। रोहित खुद भी इस अभ्यास मैच की अहमियत को समझते हैं और शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।
 
टेस्ट टीम में ओपनर की एक जगह मयंक अग्रवाल के लिए पक्की है और दूसरी जगह के लिए रोहित और गिल के बीच मुकाबला रहेगा। रोहित के साथ साथ उमेश यादव भी टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेताब होंगे। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाने के बाद उमेश की किस्मत का छींका फूटा है और इस अभ्यास मैच से वह भी खुद को साबित करना चाहेंगे।
 
भारतीय टीम में बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की तेज गेंदबाजी तिकड़ी की सफलता के चलते उमेश को पिछले काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर बैठना पड़ा था और गत वर्ष 2018 से अब तक उन्होंने पांच टेस्ट ही खेले हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 133 रन पर 10 विकेट निकाले थे।
 
उमेश ने अब तक 41 टेस्टों में 33.47 के औसत से 119 विकेट निकाले हैं। उनका टेस्ट में 3.58 का अच्छा इकोनोमी रेट रहा है और उनसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
 
अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, करूण नायर, सिद्धेश लाड, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, आवेश खान और इशान पोरेल।
 
द.अफ्रीका : फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), एडेन मारक्रम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रियून, तेम्बा बावूमा, क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), वेर्नोन  फिलेंडर, केशव महाराज, लुंगी एनगिदी, कैगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, डेन पिएट, हैनरिक क्लासेन, जुबाएर हम्जा और सेनुरन मुत्थुसामी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी