क्रिकेट की सबसे पुरानी जंग के बीच प्यार का इजहार, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को किया प्रपोज (वीडियो)

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (13:35 IST)
क्रिकेट की प्रतिद्वंदिता की बात करें तो भारत पाकिस्तान से पहले क्रिकेट की सबसे पुरानी दुश्मनी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मानी जाती है। इसे एतिहासिक एशेज टेस्ट सीरीज के नाम से जाना जाता है, जहां दो देश एक दूसरे से दो दो हाथ करते हैं।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान मैदान की दुश्मनी से इतर एक प्रेम का नजारा स्टेडियम में देखने को मिला। तीसरे दिन के पहले सेशन में जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो इस लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड का ध्यान भटकाया और फिर घुटने के बल अंगूठी लेकर प्रपोज करने बैठ गया।

लड़की यह देख सिर्फ थोड़ी सी चकित नजर आयी। शायद उसे यह अंदाजा होगा कि आने वाले दिनों में उसका ब्वाएफ्रेंड यह कदम जरूर उठाएगा। जैसे ही उसके प्रेमी ने सवाल पूछा तो जवाब हां में आया और फिर बियर पीकर उंगूठी पहनाने की रस्म स्टेडियम में पूरी की गई।

आसपास के लोग क्रिकेट की पुरानी दुश्मनी के बीच प्रेम के इस इजहार को देखकर ताली बजाने लग गए।

A proposal at the Gabba in the Ashes and it's a YES. pic.twitter.com/6C11cKHIfR

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 10, 2021
पिछले साल भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की को स्टेडियम में किया था प्रपोज

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे वनडे में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया था। यह पल आया इक्कीसवे ओवर में जब भारत ऑस्ट्रेलिया द्वारा विशाल 390 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। क्रीज पर कोहली और श्रेयस अय्यर थे। तभी ओवर के दौरान कैमरा पैन होता है एक भारतीय मूल के लड़के पर जो घुटने के बल पर बैठकर अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोस करता है।

Where dreams come true #LoveOurSCG #AUSvIND pic.twitter.com/MqS3XZMaig

— Sydney Cricket Ground (@scg) November 29, 2020
यह नजारा देखकर कमेंटेटर भी काफी नर्वस हो गए और उन्होंने कहा कि देखिए तीसरा अंपायर क्या निर्णय देता है। जैसे ही महिला ने हां में सिर हिलाया स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई। फील्डिंग में व्यस्त ग्लैन मैक्सवेल ने भी तालियां बजा कर दोनों का उत्साहवर्धन किया।

तीसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 425 रनों पर हुई ऑलआउट

ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे दिन के पहले सत्र के दौरान ट्रैविस हेड ने 148 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन की बढ़त हासिल की।

हेड ने तीसरे दिन अपनी पारी 112 रन से आगे बढ़ायी। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 343 रन था। हेड ने मैच के तीसरे दिन पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 82 रन जोड़े। उन्हें लंच से कुछ देर पहले मार्क वुड ने बोल्ड किया।पहली पारी में 147 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाये थे।

पहली पारी में पहली गेंद पर आउट होने वाले रोरी बर्न्स को मिशेल स्टार्क के पहले ओवर में पगबाधा आउट दिया गया था, लेकिन डीआरएस के सहारे वह क्रीज पर टिके रहे। लंच के समय वह 13 और हसीब हमीद 10 रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड अब भी आस्ट्रेलिया से 255 रन पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को डेविड वार्नर (94) सहित तीन विकेट जल्दी जल्दी गंवाने से बड़ी बढ़त हासिल करने की स्थिति में नहीं दिख रहा था लेकिन हेड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पारी अच्छी तरह से आगे बढ़ायी।

हेड ने मैच के दूसरे दिन कप्तान पैट कमिन्स (12) के साथ 70 रन की भागीदारी निभायी थी। उन्होंने स्टार्क (35) के साथ आठवें विकेट के लिये 85 महत्वपूर्ण रन जोड़े और फिर नाथन लियोन (15) के साथ नौवें विकेट के लिये 29 रन की साझेदारी की।

इंग्लैंड की तरफ से ओली रोबिनसन ने 58 रन देकर तीन, वुड ने 85 रन देकर तीन और क्रिस वोक्स ने 76 रन देकर दो विकेट लिये।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी