कभी टीम से थे बाहर, अब पंत है साल 2020 से टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज

गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (15:16 IST)
ऋषभ पंत यह नाम भारतीय टीम खासकर टेस्ट टीम में जितनी जल्दी एक बड़ा नाम बना वैसा शायद ही कोई क्रिकेटर बना हो। ऋषभ पंत के लिए जिंदगी अचानक नया और सुनहरा मोड़ ले गई और वह कब बाहर बैठे रहने वाले बल्लेबाज से टीम इंडिया का अभिन्न अंग बन गए उन्हें पता ही नहीं चला। 
 
यही नहीं ऋषभ पंत ने अपना असली रंग इस साल सिडनी टेस्ट में दिखाया जब उन्होंने 97 रनों की पारी खेल भारत को मैच ड्रॉ कराने की नींव बिछायी। इसका मतलब यह है कि ऋषभ पंत के 2 सालों के ज्यादातर रनों का हिस्सा इस साल आया है। 
 
साल 2020 से ऋषभ पंत ने अब तक 12 टेस्ट की 20 पारियों में 40.72 की औसत के साथ में 733 रन बना लिए, वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे नीचे इस लिस्ट में रोहित शर्मा है। रोहित शर्मा भी पंत की तरह ही लंबे समय तक टेस्ट टीम से बाहर रहे लेकिन अब उन्होंने भी लाल गेंद पर बड़ी पारियां खेलना सीख लिया है।
 
रोहित शर्मा ने 46 की औसत से 690 रन बनाए हैं। उनसे नीचे इस लिस्ट में भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। रहाणे ने 27 की औसत से 602 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा भले ही शतक लगाने के लिए 2 साल से तरस रहे हों। लेकिन इस फहरिस्त में वह चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 25 की औसत से 597 रन बनाए हैं। 
 
शुभमन गिल ने भी अपने चयन को गलत नहीं साबित होने दिया है। चोटिल होकर तत्कालीन भारत इंग्लैंड सीरीज से बाहर बैठे गिल ने 31.84 की औसत से 414 रन बनाए हैं। बुरे फॉर्म से गुजर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली 2020 से शुरु हुई लिस्ट में टॉप 5 बल्लेबाजों में से भी नहीं है।
कभी शॉट सिलेक्शन पर उठते थे सवाल
 
एक दौर था जब ऋषभ पंत के शॉट सिलेक्शन के कारण यह मान लिया गया था कि वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाएंगे। विश्वकप 2019 हो या फिर कोई और टेस्ट मैच ऋषभ पंत की गंभीरता पर सवाल उठते रहे। 
 
ऐसा लगने लगा था कि हर फॉर्मेट में उनसे किनारे कर लिए जाएंगे। केएल राहुल वनडे में उनसे बेहतर लग रहे थे और कोहली उनको मौका देना भी शुरु कर चुके थे। वहीं टेस्ट मैचों में रिद्धीमान साहा को उनके ऊपर तरजीह दी जाने लगी थी। लेकिन पंत ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर को जैसे भुनाया अब वह हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के विकेटकीपर है। यह नहीं वह टेस्ट रैंकिंग में रोहित और कोहली के नीचे सातवें पायदान पर आ चुके हैं। (वेबदुनिया डेस्क) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी