Champions Trophy में विकेटकीपर और स्पिनर के सवाल दे रहे हैं चयनकर्ताओं को सिरदर्द

WD Sports Desk

मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (13:29 IST)
Champions Trophy 2025 : एक दिवसीय विश्व कप के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के विकेटकीपर की भूमिका निभाने से भारतीय टीम को संतुलन मिला था लेकिन अब लगता नहीं कि कर्नाटक का यह बल्लेबाज सीमित ओवरों की क्रिकेट में फिर से यह जिम्मेदारी संभालेगा। विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल (Vijay Hazare Trophy Final) के एक दिन बाद 19 जनवरी को राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक होने की उम्मीद है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।


इस बैठक में दूसरे विकेटकीपर और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के सही समय पर फिट नहीं हो पाने पर लेग स्पिनर को लेकर चर्चा होने की संभावना है।
 
जहां तक विकेटकीपर का सवाल है तो इसमें कोई संदेह नहीं की पहली पसंद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और ईशान किशन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि जुरेल (Dhruv Jurel) इसमें बाजी मार सकता है।


 
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया जिससे उनका मामला कमजोर पड़ गया है।
 
किशन (Ishan Kishan) ने अभी तक 27 वनडे में 933 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है लेकिन पिछले साल घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण वह चयन समिति के रडार से दूर हो गए।

ALSO READ: योगराज सिंह के 'पिस्टल लेकर कपिल देव को मारने पहुंच गया था' वाले बयान पर पूर्व कप्तान ने दिया यह जवाब

जहां तक जुरेल का सवाल है तो उन्होंने जब भी मौका मिला तब विकेटकीपर और बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं में प्रभाव छोड़ा। वह निश्चित तौर पर सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए भी चयन समिति की निगाह में हैं।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में लेग स्पिनर की भूमिका कौन निभाएगा इसको लेकर भी चयन समिति की बैठक में गंभीर चर्चा हो सकती है।
 
कुलदीप यादव को जल्द ही फिटनेस टेस्ट देना होगा और अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर तमिलनाडु के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) और गुजरात के रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इन दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत किया है।
 
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इन दोनों के कौशल से अच्छी तरह से अवगत हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े हुए थे तब चक्रवर्ती उस टीम का हिस्सा थे। गंभीर जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर (मार्गदर्शक) थे तब बिश्नोई उस टीम के लिए खेलते थे।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी