IND vs ENG 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शहर के खंडेरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. साल 2024 की शुरुआत होते ही इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आ गई और भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें से तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी 2024 तक राजकोट के खंडेरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टिकट दरें तय हो गई हैं।
खंडेरी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए क्रिकेट प्रशंसकों को ईस्ट गेट लेवल 1, 2 और 3 के लिए सीजन टिकट के लिए 500 रुपये और एक दिवसीय टिकट के लिए 120 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि सबसे महंगे टिकट साउथ पवेलियन ब्लॉक-2 में रखे गए हैं. जिसमें सभी सुविधाओं के साथ मैच देखने के लिए दर्शकों को सीजन टिकट के लिए 25,000 रुपये चुकाने होंगे.
इसके अलावा लेवल-1 में ब्लॉक 1-2 के लिए 5000 रुपये और 1200 रुपये प्रतिदिन, लेवल-3 में 2000 रुपये और 450 रुपये प्रतिदिन, आतिथ्य के साथ 15 सीटों वाले कॉरपोरेटर बॉक्स के लिए 10,000 रुपये प्रति सीट, जबकि वेस्ट गेट लेवल 1, 2 और 3 के लिए क्रमश: 1000, 1200, 1200 तो एक दिन की कीमत क्रमश: 250, 300 और 300 रखी गई है. एक ही स्टैंड पर कॉर्पोरेट प्रीमियम में 15 सीटों के एक बॉक्स के लिए 10,000 रुपये प्रति सीट।