राजस्थान रायल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने यहां मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें आउट किया। बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकेडिंग से आउट किया।
इसके बाद अश्विन के इस व्यवहार की सोशल मीडिया में काफी आलोचला हुई। खासकर पूर्व क्रिकेटरों ने आर अश्विन को आड़े हाथों लिया। इनमें शेन वार्न, इयॉन मोर्गन और डेल स्टेन शामिल हैं। कुछ लोगों के इस पर यह विचार है कि अगर यह खेल भावना के विपरीत है तो यह खेल में शामिल ही क्यों है।
वीनू मांकड ने की थी सबसे पहले मांकड़िग
मांकडिंग शब्द भारतीय गेंदबाज वीनू मांकड के कारनामे के बाद मशहूर हुआ। 13 दिसंबर 1947 को खेले जा रहे एक मैच में उन्होंने बिल ब्राउन को ऐसे ही आउट कर दिया। इसके बाद मांकडिंग शब्द और इस तरीके से आउट करना प्रचलन में आया। हालांकि इस गैर पारंपरिक तरीके से रन आउट करने पर मांकड को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। लेकिन सर डॉन ब्रैडमैन ने उनका पक्ष लिया।