गंभीर के होते हुए भारतीय टीम के साथ कोई नीरस पल नहीं आएगा: अजय जडेजा

WD Sports Desk

सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (14:12 IST)
India vs Bangladesh 1st Test : भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) का मानना है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आक्रामक रुख बनाए रखेंगे और विपक्षी टीम को दबदबा बनाने का मौका नहीं देंगे।
 
भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। बांग्लादेश के इस दौरे का आगाज 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से होगा।

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा होगा भारत का वर्कलोड प्लान, यह खिलाड़ी खेलेंगे सारे टेस्ट, इन्हें T20 में दिया जाएगा आराम
 
जडेजा से जब गौतम गंभीर की मौजूदगी में टीम के दृष्टिकोण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल साफ है, उनका दृष्टिकोण आक्रामक है। एक बात निश्चित है कि उनकी मौजूदगी में कोई नीरस पल नहीं आएगा, वह हमेशा कुछ न कुछ करने की कोशिश करेंगे।’’

भारत के लिए 196 ODI में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाने वाले 53 साल के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘वह (गंभीर) ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो शांतचित रहकर चीजों को चलने दे। वह कुछ ऐसा करने की कोशिश करेंगे जो सबको आश्चर्यचकित करेगा। जैसे हमने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अचानक कप्तान बनते देखा था। मैं उस रोमांच का इंतजार कर रहा हूं जो हम देखने जा रहे हैं।’’


ALSO READ: खेलते कम, बोलते ज्यादा हैं, इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लगाई बाबर आजम को लताड़
जडेजा से बंगाल क्रिकेट संघ (CBA) के वार्षिक पुरस्कार समारोह के मौके पर जब यह पूछा गया कि वह इस टेस्ट श्रृंखला के लिए गंभीर को क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि वह सुझाव नहीं मांगेगा। वह वहां इसलिए है क्योंकि उन्होंने खुद को साबित किया है और उनका एक नजरिया है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह किसी की सलाह नहीं लेंगे और अपना दृष्टिकोण नहीं बदलेंगे क्योंकि जिस चीज से आपको पहचान मिली है उस पर भरोसा कर के उस पर कायम रहना चाहिये। वह हमेशा बेहतर हो सकते हैं।’’
 
जडेजा ने भारत में 2023 वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के दौरान अफगानिस्तान (Afghanistan) टीम के मेंटर के रूप में काम किया था।
 
बांग्लादेश पाकिस्तान में ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीत कर आ रहा है लेकिन जडेजा ने कहा कि भारत कहीं बेहतर टीम है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी टीम जब जीतकर आती है वह हमेशा सोचती है कि वह जीत सकती है लेकिन इस समय पाकिस्तान और भारत क्रिकेट टीम में काफी अंतर है। भारत कहीं बेहतर टीम है।’’

ALSO READ: कड़ी सुरक्षा में बांग्लादेश की टीम चेन्नई पहुंची, पाकिस्तान को हराने के बाद टीम का अगला टारगेट भारत
 
उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश के नजरिए से देखे तो वे सोचेंगे कि अगर पाकिस्तान को हराया है तो भारत को भी शिकस्त दे सकते है लेकिन भारत की टीम पाकिस्तान से काफी बेहतर है।’’  (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी