केपटाउन। लगातार बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज नहीं हो पाया। रविवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी, जो सुबह ही शुरू हो गई। बारिश इसके बाद मैच शुरू होने के समय काफी तेज हो गई।
लंच के बाद कुछ समय के लिए बारिश रूकी और इस दौरान मैदानकर्मियों ने मैदान सुखाने की कोशिश की। तीन कवर हटा दिए गए और सुपर सॉपर का भी सहारा लिया गया। लेकिन इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई और सारी मेहनत पर पानी फिर गया। मैदान पर जहां पानी सुखाया गया था, वहां दोबारा पानी भर गया।
लंच के बाद भारतीय टीम भी मैदान पर पहुंची। समय का इस्तेमाल करने के लिए कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ने इंडोर नेट्स सुविधा का उपयोग किया। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, संजय बांगड़ और भरत अरूण को मैदान पर देखा गया। आज का पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद मैच का नतीजा निकलने की उम्मीद है क्योंकि अब भी दो दिन का खेल बाकी है।