* मेंडिस और करुणारत्ने के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी।
* कुशल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने के अर्धशतक।
* दूसरी पारी में भी श्रीलंका की खराब शुरुआत। उमेश यादव ने थरंगा (3) को दिखाया पैवेलियन का रास्ता। उस समय टीम का स्कोर मात्र 7 रन था।
* भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने पांच जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।
* पहली पारी के आधार पर भारत को 439 रनों की बढ़त। भारत ने दिया फॉलोऑन
* श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर समाप्त।