T20I में पहला अर्धशतक जमाने वाले तिलक वर्मा ने इस कप्तान को दिया श्रेय (Video)

सोमवार, 7 अगस्त 2023 (14:19 IST)
युवा बल्लेबाज Tilak Verma तिलक वर्मा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरूआत उनके मेंटर रोहित शर्मा से लगातार मिले मार्गदर्शन की देन है।वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया हालांकि भारत यह मैच भी हार गया। मैच के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित भैया हमेशा मुझे खेल का मजा लेने के लिये कहते हैं। वह हमेशा बताते हैं कि कैसे खेलना है।’’

Tilak Varma falls after an impressive maiden T20I fifty #WIvIND | : https://t.co/aak7tShNw7 pic.twitter.com/EHtWmqBkpz

— ICC (@ICC) August 6, 2023
उन्होंने कहा ,‘‘ बचपन से मेरी प्रेरणा सुरेश रैना भाई और रोहित भाई रहे हैं। मैं अधिकांश समय रोहित भाई के साथ बिताता हूं। पहले आईपीएल में उन्होंने कहा था कि तिलक सभी प्रारूपों में खेल सकता है और इससे मेरा आत्मविश्वास बढा।’’

दूसरे मैच के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘विकेट धीमा था और पहले हमें लगा कि 150-160 का स्कोर अच्छा होगा। पूरन को श्रेय जाता है जिसने शानदार बल्लेबाजी की। हमें पता था कि अगर एक विकेट मिल गया तो हम मैच बचा सकते हैं क्योंकि विकेट आसान नहीं था।’’उन्होंने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने तेज हवाओं का फायदा उठाया। ’’

A special fifty

A special celebration for someone special from the Rohit Sharma family #TeamIndia | #WIvIND | @ImRo45 | @TilakV9 pic.twitter.com/G7knVbziNI

— BCCI (@BCCI) August 6, 2023
अर्धशतक जमाने के बाद अपना जश्न उन्होंने रोहित की बेटी समायरा को समर्पित किया जिसके वह काफी करीब है।उन्होंने पत्रकारों से कहा ,‘‘ यह सैमी के लिये था। रोहित भाई की बेटी। मैं उसके काफी करीब हूं। मैने उससे कहा था कि जब भी अर्धशतक या शतक बनाऊंगा तो जश्न उसके लिये होगा।’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरूआत के बारे में वर्मा ने कहा ,‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है। इसमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है।मैदान पर और उसके बाहर अनुशासन चाहिये। अगर यह सब सही रहा तो अच्छे नतीजे मिलते हैं ।’’उन्होंने भारत के कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ करते हुए कहा ,‘‘मैं अंडर 19 विश्व कप के दिनों से राहुल सर से बात कर रहा हूं। वह हमेशा कहते हैं कि अपने बेसिक्स पर डटे रहो और खेल का मजा लो।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी