श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज उनके करियर की अंतिम अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। दिलशान वनडे और टी 20 के तेज़ तर्रार रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कई बार श्रीलंका के लिए तेज़ पारी खेलकर मैच जिताया।
तेज़ गेंदबाजों के खिलाफ दाएं घुटने के बल बैठकर गेंद को विकेट कीपर के ऊपर से उछालकर दिलशान यह शॉट खेलते हैं। गेंद कितनी तेज़ी से आ रही है, इसकी दिलशान को परवाह नहीं होती। यहां तक कि वे ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क के खिलाफ भी यह शॉट खेल चुके हैं।