डेविड के अर्धशतक के बावजूद पंजाब के गेंदबाजों ने बेंगलुरु 9 विकेट पर 95 रन पर रोका

WD Sports Desk

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (23:30 IST)
RCBvsPBKSतेजी से रन बनाने के दबाव और पंजाब किंग्स की चतुर गेंदबाजी के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शुक्रवार को यहां बारिश से प्रभावित 14 ओवर में आईपीएल मैच में टिम डेविड के शानदार अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी।

बारिश और बूंदाबांदी के कारण मैच सवा दो घंटे की देरी से रात 9:45 बजे शुरू हुआ और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने में संकोच नहीं किया।

डेविड ने 26 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाये। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 14 गेंद में 32 रन की अटूट साझेदारी की। इसमें हेजलवुड का कोई योगदान नहीं था।

डेविड ने आखिरी ओवर में हरप्रीत बराड़ के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ टीम के स्कोर को 90 रन के पार पहुंचाया।

डेविड के अलावा केवल कप्तान रजत पाटीदार (18 गेंद में 23 रन) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो जबकि जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया।

चहल और यानसेन काफी किफायती रहे। उन्होंने तीन ओवर में के अपने-अपने कोटे में क्रमश: 11 और 10 रन ही दिये।

फिल सॉल्ट (04) ने पारी की पहली गेंद पर अर्शदीप का स्वागत चौके करने के बाद फिर से बडा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में लहरा बैठे और विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

कप्तान पाटीदार ने अर्शदीप के खिलाफ चौका और बार्टलेट के खिलाफ छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाये।

अर्शदीप ने इसके बाद दिग्गज विराट कोहली (एक) को जबकि बार्टलेट ने लियाम लिविंगस्टोन (चार) को चलता किया जिससे चार ओवर के पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन ही हो पाया।

पिछले मैच में चार विकेट लेकर लय में वापसी करने वाले चहल ने जितेश शर्मा (दो) और पाटीदार को आउट कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलायी।  

Innings Break!

Dominant bowling show from #PBKS restrict #RCB to 95/9

Chase on the other side

Scorecard https://t.co/7fIn60rqKZ #TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/FTqo5FErfy

— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
इस बीच यानसेन ने क्रुणाल (एक)  और इंपैक्ट प्लेयर मनोज भंडागे को आउट किया जिससे आरसीबी ने नौंवे ओवर में 42 रन पर सात विकेट गंवा दिये।

टिम डेविड ने अर्शदीप के खिलाफ दो शानदार चौके जड़े लेकिन बराड़ चौका खाने के बाद लगातार गेंदों पर भुवनेश्वर कुमार (आठ) और यश दयाल (शून्य) को चलता कर टीम में वापसी का जश्न मनाया।डेविड ने अगले दो ओवर में दो चौके और तीन छक्के जड़ टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी