England vs New Zealand Test Series : न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेंगे।
न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रिचर्ड हैडली (385) के बाद दूसरे स्थान पर काबिज साउदी ने कहा कि हैमिल्टन में घरेलू मैदान पर तीसरा टेस्ट उनका आखिरी होगा।
JUST IN: Tim Southee will retire from Test cricket at the end of New Zealand's upcoming series against England, bowing out at his home ground of Seddon Park in Hamilton pic.twitter.com/PGLXy5np0W
भारत दौरे पर 3-0 से मिली जीत से पहले साउदी ने टॉम लैथम (Tom Latham) को टेस्ट कप्तानी सौंप दी थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 100 से अधिक टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी20 मैच खेले हैं।
उन्होंने कहा , मैने बचपन से हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना देखा था।
उन्होंने कहा , 18 साल तक न्यूजीलैंड के लिए खेलना फख्र की बात रही लेकिन अब आगे बढने का समय है। यह शानदार सफर रहा और मैं इसमें कोई बदलाव नहीं चाहूंगा।
इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में छह दिसंबर से और तीसरा हैमिल्टन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। (भाषा)