भारत में टेस्ट जीतने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे कप्तान बने टॉम लैथम

WD Sports Desk

रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (13:41 IST)
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट : न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम को 8 विकेट से हराकर 36 साल बाद भारत में ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की। जीत के लिए 107 रन के मामूली स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने विल यंग के 48 रन और रचिन रवींद्र के 39 रन की मदद से 27.4 ओवर में इसे हासिल कर लिया।

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। न्यूजीलैंड की पहली पारी में उन्होंने 134 रन बनाए थे जिसकी मदद से न्यूजीलैंड 402 रन बना पाई थी। पहली पारी में 46 पर ऑल आउट होने के बाद भारत ने अच्छी लीड हांसिल करने के लिए हर तरह की कोशिशें की लेकिन बस 107 रनों का ही टारगेट दे पाई।

ALSO READ: न्यूजीलैंड टीम ने रचा इतिहास, 36 सालों बाद भारत को घरेलू मैदान पर हराया

दूसरी पारी में सरफराज खान निखर कर आए जिन्होंने 150 रन बनाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा वहीं टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बनने से ऋषभ पंत सिर्फ 1 रन से चुके।  

ALSO READ: ऋषभ पंत के आउट होने पर स्टेडियम में छाया सन्नाटा, गौतम-राहुल का रिएक्शन हुआ Viral
 
भारत में टेस्ट मैच जीतने वाले Tom Latham न्यूजीलैंड के तीसरे कप्तान हैं। इस से पहले 1969 में Graham Dowling और 1988 में John Wright ने यह कारनामा किया था। आपको बता दें Sri Lanka से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद टिम साऊदी कप्तानी से हट गए थे, इसके बाद यही जिम्मेदारी टॉम लैथम को मिली थी।
 
2000 के बाद यह पहली बार है कि किसी मेहमान टीम ने भारत में चौथी पारी में 100+ लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है। 

 
यह 1988 के बाद (36 वर्षों के बाद) भारत में न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट जीत है और भारत की धरती पर 37 टेस्ट मैचों में सिर्फ तीसरी जीत है
167 रन से जीत, नागपुर, 1969
136 रन से जीत, वानखेड़े, 1988
8 विकेट से जीत, बेंगलुरु, 2024*

 

वेबदुनिया पर पढ़ें