तमीम जब 34 रन पर खेल रहे थे तो 15वें ओवर में उन्होंने तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को वापस कैच थमा दिया था। जेमीसन कैच लेने के प्रयास में गिर गये और उनका हाथ नीचे जमीन से लग गया।मैदानी अंपायर ने तमीम को आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज ने रेफरल लिया और तीसरे अंपायर ने कई कोण से जांच करने के बाद फैसला दिया कि जेमीसन का गेंद पर पूरा नियंत्रण नहीं था।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बना कर मैच जीत लिया। तमीम ने 11 चौकों की मदद से 108 गेंदों पर 78 रन बनाए, जबकि मिथुन ने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान टॉम लाथम ने शानदार शतक जड़ कर टीम को न केवल मैच जिताया, बल्कि सीरीज में 2-0 से बढ़त दिलाई। लाथम ने 10 चौकों की मदद से 108 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए। डेवोन कोन्वे ने भी 93 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके लगाए। लाथम और कोन्वे ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
कोन्वे के आउट होने के बाद लाथम ने जेम्स नीशम के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन जोड़ कर न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज के करीब पहुंचा दिया। लाथम ने डेरिल मिशेल (नाबाद 12) के साथ छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 33 रन जोड़ कर न्यूजीलैंड को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। लाथम को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। न्यूजीलैंड ने पहला वनडे मुकाबला आठ विकेट से जीता था।