रिपोर्ट के अनुसार नजमुल हसन ने टीम की बैठक में मिराज पर नाराजगी जताते हुए कहा, मिराज मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया। तुमने मेरा फोन नहीं उठाया। लेकिन आज के बाद मैं तुम्हारा फोन नंबर ही लिस्ट से हटा दूंगा। बीसीबी के अध्यक्ष पर बाद में मेहदी और टीम के अन्य साथियों ने हालांकि नाराजगी जाहिर की है।
बंगलादेश के क्रिकेटरों ने बुधवार को बीसीबी के साथ बैठक के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी थी जिसमें घरेलू क्रिकेटरों और महिला क्रिकेटरों की वेतन वृद्धि जैसी मांगे शामिल थीं। टेस्ट और टी-20 टीम टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, हमारी बातचीत सफल रही थी और बंगलादेशी बोर्ड के अध्यक्ष तथा निदेशकों ने हमारी मांगे मान ली हैं।