ट्रिपल एच ने रोहित शर्मा को भेंट की 'डब्ल्यूडब्ल्यूई बेल्ट'

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (18:00 IST)
नई दिल्ली। डब्ल्यूडब्ल्यूई के सीओओ और धाकड़ रेसलर ट्रिपल एच ने भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा को डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप बेल्ट भेंट की है जिसके लिए इस कलात्मक बल्लेबाज ने ट्रिपल एच का शुक्रिया अदा किया। 
 
स्टार बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डब्ल्यूडब्ल्यूई बेल्ट के साथ फोटो शेयर की और इस बेल्ट के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई और ट्रिपल एच को शुक्रिया कहा। रोहित ने कहा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप बेल्ट थामना वाकई बड़ी बात है। इसके साथ ही बहुत सी यादें ताजा हो गईं। ट्रिपल एच आपको बहुत बहुत शुक्रिया। 
 
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष हुए आईपीएल के 10वें संस्करण को मुंबई इंडियंस ने जीता था और इस जीत के कुछ दिन बाद ही ट्रिपल एच ने वादा किया था कि वे मुंबई इंडियंस को डब्ल्यूडब्ल्यूई बेल्ट गिफ्ट करेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें