त्रिपुरा में बनेगा विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम

सोमवार, 21 अगस्त 2017 (18:53 IST)
अगरतला। त्रिपुरा क्रिकेट संघ बीसीसीआई के सहयोग से नरसिंहगढ़ के पास 25000 की दर्शक क्षमता वाला विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनाएगा। यह गुवाहाटी के बाद पूर्वोत्तर में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।
 
टीसीए सचिव तापस डे ने कहा, यह 200 करोड़ रुपए की परियोजना है, जिसका 50 प्रतिशत खर्च बीसीसीआई उठाएगी और बाकी टीसीए वहन करेगा।
 
मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कल स्टेडियम का शिलान्यास किया। यह गुवाहाटी के बाद पूर्वोत्तर में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।
 
क्लब हाउस सात मंजिला इमारत होगी और इसमें अच्छी लिफ्ट, आधुनिक जिम तथा इलेक्ट्रानिक स्कोर बोर्ड होंगे। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें