ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में अब टीवी अंपायर देखेगा फ्रंट फुट नोबॉल

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (18:52 IST)
दुबई। इस माह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ा बदलाव किया गया है। मैच के दौरान गेंदबाज के दूवारा फेकी जाने वाली फ्रंट फुट नोबॉल गेंद की जांच अब टीवी अंपायर करेगें। महिला टी-20 विश्व कप 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा जो 8 मार्च तक चलेगा। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आीसीसी) ने यह जानकारी देते बताया कि टीवी अंपायर हर गेंद पर गेंदबाज का फ्रंट फुट देखेंगे और नोबॉल होने पर मैदानी अंपायर को सूचित करेंगे। मैच के दौरान फ्रंट फुट नोबॉल पर कई बार विवाद हो चुका है। ऐसे में आईसीसी ने विश्व कप को देखते हुए यह फैसला लिया है।

आईसीसी ने कहा कि इसे भारत और वेस्टटइंडीज के मैच में ट्रॉयल किया था और टीवी अंपायर ने सभी गेंदों पर फ्रंट फुट नोबॉल पर नजर रखी थी। 
 
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, तीसरा अंपायर हर गेंद के बाद फ्रंट फुट पर नजर रखेगा और नोबॉल होने पर मैदानी अंपायर को सूचित करेगा। क्रिकेट में तकनीक का इस्तेमाल कर फैसला लेने का एक अच्छा अनुभव रहा है और हमें उम्मीद है कि इससे महिला टी-20 विश्व कप में फ्रंट फुट नोबॉल पर फैसले में कोई गलती नहीं होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी