भारत घरेलू सत्र में खेलेगा 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 ट्वंटी 20

मंगलवार, 4 जून 2019 (00:06 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2019-20 के घरेलू सत्र के लिए सोमवार को कार्यक्रम की घोषणा कर दी जिसमें 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 ट्वंटी-20 मैच खेले जाएंगे।
 
भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत गांधी-मंडेला सीरीज के लिए फ्रीडम ट्रॉफी से होगी, जो सितंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी जिसमें 3 ट्वंटी-20 और 3 टेस्ट होंगे।
 
भारत इसके बाद नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 ट्वंटी-20 और 2 टेस्ट खेलेगा। विंडीज की टीम दिसंबर में भारत का दौरा करेगी और 3 ट्वंटी-20 तथा 3 वनडे खेलेगी। इसके बाद जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेंगे। जिम्बाब्वे जनवरी में 3 ट्वंटी-20 और ऑस्ट्रेलिया 3 वनडे खेलेगा। दक्षिण अफ्रीका मार्च में भारत दौरे पर 3 वनडे खेलेगी।
 
घरेलू सत्र के 5 टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी