अफ्रीका को टी-20 श्रृंखला में सफलता की उम्मीद

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (17:13 IST)
सिडनी। दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो को उम्मीद है कि इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही ट्वेंटी-20 श्रृंखला में जीत हासिल करके उनकी टीम भविष्य की सफलता के लिए अच्छी नींव रखने में कामयाब रहेगी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप से पहले इस समय 3 टी-20 और 5 वनडे मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया आई हुई है। डोमिंगो ने कहा कि हमें जीत की आदत बनानी होगी। हमें प्रतिबद्धता दिखानी होगी।

उन्होंने कहा कि अगर टी-20 में हमारे लिए नतीजे अच्छे रहते हैं तो फिर टीम में आत्मविश्वास बढेगा और हम वनडे में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि टी-20 श्रृंखला में जीत इसलिए आवश्यक है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को एक कठिन प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। एक बार जब वे शुरू हो जाते हैं तो उनको रोकना कठिन होता है।

कोच ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक महान टीम है और ऐसी टीम एक बार आगे हो जाती है तो उसे पकड़ना कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर टी-20 में अच्छा खेलेते हैं तो फिर टीम वनडे में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा कि पहली बार दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने को लेकर वे बहुत रोमांचित हैं और वे ऑस्ट्रलिया में खेलने की उनकी बहुत यादें जुड़ी हुई हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें