T20 World Cup : बारिश ने तोड़ा हॉलैंड का सपना

शुक्रवार, 11 मार्च 2016 (23:26 IST)
धर्मशाला। हॉलैंड और ओमान के बीच ट्वेंटी-20 विश्वकप का पहले राउंड का ग्रुप-ए क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा जिसके बाद हॉलैंड का विश्वकप के लिए क्वालिफाई करने का सपना टूट गया।
हॉलैंड और ओमान दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला। हॉलैंड को पहले क्वालिफायर मैच में बांग्लादेश के हाथों आठ रन से हार का सामना करना पड़ा था और उसका दूसरा क्वालिफायर मैच बारिश के कारण नहीं हो सका। 
 
हॉलैंड को अपना अंतिम क्वालिफायर मुकाबला 13 मार्च को इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। पहले राउंड के ग्रुप-ए में ओमान दो मैचों में एक जीत के बाद तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश के एक मैच में एक जीत के बाद दो अंक हैं। हॉलैंड के दो मैचों में एक अंक है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें