कोलकाता। आईसीसी विश्व कप ट्वंटी 20 की दूसरी बार चैंपियन बनी वेस्टइंडीज टीम के साथ राष्ट्रीय वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) आखिरकार वेतन भुगतान, करार और चयन जैसे अपने विवादास्पद मुद्दों को लेकर समझौते के लिए तैयार हो गया है।
इसके बावजूद वेस्टइंडीज बोर्ड ने खिलाड़ियों के साथ समझौते को लेकर कोई सकारात्मकता नहीं दिखाई थी। लेकिन रविवार को 24 घंटे में ट्वंटी 20 विश्व कप का खिताब दो बार जीतने वाली कैरेबियाई टीम को लेकर बोर्ड ने अपना रूख बदल लिया है और अब डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरन ने घोषणा कि है कि आईपीएल के बाद वह खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और जून में इस बात की समीक्षा भी करेंगे कि किन खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों के लिए चुना जाए।
डब्ल्यूआईसीबी प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय बोर्ड मई में सालाना समीक्षा बैठक करेगा जिसमें खिलाड़ी, खिलाड़ियों की प्रतिनिधि संस्था डब्ल्यूआईपीए, चयनकर्ता, तकनीकी समिति और प्रबंधक शामिल होंगे। हम एक साथ मिलकर उस निर्णय पर पहुंचने की कोशिश करेंगे, जिसमें उन खिलाड़ियों को चुना जा सके जो वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। (वार्ता)