वेस्टइंडीज को मिली दुनियाभर के दिग्गजों की वाहवाही
सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (16:53 IST)
नई दिल्ली। ट्वंटी 20 विश्व कप के बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर खिताब के साथ ही दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का दिल भी जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिकेट के दिग्गजों ने बधाई दी है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखे बधाई संदेश में कहा 'वेस्टइंडीज असली चैंपियन टीम है। चाहे वह अंडर 19 हो, महिला हो या फिर पुरुष चैंपियनशिप। शानदार प्रदर्शन। ब्रैथवेट की बल्लेबाजी सांस रोक देने वाली थी।'
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा 'वेस्टइंडीज की टीम को बधाई। अविश्वसनीय जीत। इंग्लैंड की टीम ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने कहा 'मैं पिछले 25 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ा हुआ हूं और बहुत सारी चीजें देख चुका हूं। लेकिन लगातार चार छक्कों के साथ ऐसी जीत कभी नहीं देखी। वेस्टइंडीज को बधाई।'
पिछले वर्ष संन्यास ले चुके श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने ट्विटर पर लिखा 'लाजवाब मैच। वेस्टइंडीज ने क्या शानदार प्रदर्शन किया। बेहद मजबूत आत्मविश्वास। एक बयान जिसमें कई मतलब छिपे हुए हैं।'
पाकिस्तान के ट्वंटी 20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा 'जबर्दस्त। शानदार प्रदर्शन वेस्टइंडीज। बहुत अच्छा इंग्लैंड। कुल मिलाकर क्रिकेट की जीत।'
वहीं वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड ने कहा 'यह कुल मिलाकर टीम की जीत है। टीम से मेरा मतलब 15 खिलाड़ियों और मैनेजमेंट टीम से है।' (वार्ता)