आखिरकार चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, 76 रन बनाकर भारत को दिलाई 10 विकेटों से जीत

WD Sports Desk

बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (15:37 IST)
Under -19 Asia Cup India vs UAE : युद्धजीत गुहा (तीन विकेट), चेतन शर्मा और हार्दिक राज (दो-दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद वैभव सूर्यवंशी (नाबाद (76) और आयुष म्हात्रे (67) की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने बुधवार को अंडर-19 एशिया कप के 12वें मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 10 विकेट से शिकस्त दी।
 
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की भारतीय सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज बल्लेबाजी करते हुए महज 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 143 रन पर बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद (76) रनों की पारी खेली। आयुष म्हात्रे ने 51 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (नबाद 67) रन बनाए।


ALSO READ: विनोद कांबली ने सचिन का सिर सहलाया, नहीं छोड़ रहे थे बचपन के दोस्त का हाथ, Video Viral
इससे पहले आज यहां यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। आर्यन सक्सेना (नौ) और यायीन राय (शून्य) पर आउट हुए। इसके बाद 15वें ओवर में हार्दिक राज ने इथन डिसूजा (17) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। 
 
अक्षत राय (26), मोहम्मद रयान (35) और उद्दीश सुरी (16) रन पर आउट हुये। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे यूएई के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके और यूएई की पूरी टीम 44 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।
 
भारत की ओर से युद्धजीत गुहा ने तीन विकेट लिए। चेतन शर्मा और हार्दिक राज को दो-दो विकेट मिले। केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया ।(एजेंसी)
 
अंडर-19 एशियाकप में भारत और यूएई के बीच बुधवार को खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
 
संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 बल्लेबाजी..
बल्लेबाज...............................................................रन
आर्यन सक्सेना बोल्ड युद्धजीत गुहा..............................09
अक्षत राय पगबाधा कार्तिकेय......................................26
यायीन राय कैच हरवंश पंगालिया बोल्ड चेतन शर्मा..........00
इथन डिसूजा कैच हरवंश पंगालिया बोल्ड हार्दिक राज ......17
मोहम्मद रयान बोल्ड आयुष म्हात्रे ...............................35
अयान अफजल खान कैच कार्तिकेय बोल्ड हार्दिक राज.....05
उद्दीश सुरी रन आउट (आयुष म्हात्रे)............................16
नूरुल्लाह आयोबी बोल्ड चेतन शर्मा..............................09
हर्ष देसाई नाबाद .....................................................07
मुदित अग्रवाल कैच कार्तिकेय बोल्ड युद्धजीत गुहा ..........04
अली असगर कैच हरवंश पंगालिया बोल्ड युद्धजीत गुहा.....02
अतिरिक्त........................................सात रन
कुल 44 ओवर में 137 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

 
विकेट पतन: 1-14, 2-17, 3-49, 4-67, 5-72, 6-107, 7-122, 8-124, 9-133, 10-137

 
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज.................ओवर..मेडन..रन..विकेट
युद्धजीत गुहा.............7......0.....15....3
चेतन शर्मा................8......1.....27....2
हार्दिक राज..............10.....1.....28....2
समर्थ नागराज............3.....0.....15....0
केपी कार्तिकेय...........10....1.....24....1
आयुष म्हात्रे...............5.....1.....19.....1
निखिल कुमार.............1.....0....4......0

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी