नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ऑल स्टार्स क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों के संदिग्ध रूप से आउट होने का वीडियो वायरल होने के बाद यह टी-20 टूर्नामेंट सवालों के घेरे में है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अपराध निरोधक शाखा जांच कराएगी।
दुबई स्टार्स-शारजाह वॉरियर्स टी-20 मैच के दौरान कई चौंकाने वाले नज़ारे देखने को मिले, जिसमें कई बल्लेबाज़ अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। वॉरियर्स नाम की टीम को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसके अधिकतर बल्लेबाज़ रनआउट हो गए और पूरी टीम 46 रन पर ऑल आउट हो गई।
आईसीसी की अपराध निरोधक शाखा के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने आज यूएई लीग की जांच कराने की पुष्टि की। मार्शल ने कहा, फिलहाल आईसीसी की अपराध निरोधक शाखा अजमान में हुई अजमान ऑल स्टार्स लीग के संपर्क में है और इसकी जांच कराई जा रही है।