सभी पांचों खिलाड़ी अकमल, मोहम्मद नवाज, बिलावल भाटी, ओवैस जिया और शाहिद यूसुफ घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप में खेल रहे हैं और उन पर रविवार रात एक स्थानीय सिनेमाघर में कथित रूप से अशोभनीय व्यवहार और लड़ाई-झगड़ा करने का आरोप लगा है।
एक टीवी चैनल में दिखाए गए फुटेज में अकमल को सिनेमाघर पर कुछ लोगों के साथ गुस्से में बहसबाजी करते दिखाया गया है। सूत्रों के अनुसार, अकमल ने हालांकि अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार करते हुए मीडिया को अपनी निजी जिंदगी में हस्तक्षेप न करने का सुझाव दिया है।
उन्होंने कहा, आप मेरे मैदान पर किए गए प्रदर्शन के बारे में चर्चा कीजिए, उसके बारे में लिखिए लेकिन मैं निजी जिंदगी में क्या करता हूं, उसमें हस्तक्षेप करने का आपको हक नहीं है। उन्होंने उन रिपोर्टों का खंडन भी किया जिसमें कहा गया था कि पीसीबी मामले की जांच कर रहा है।