अधिक से अधिक मेडन ओवर डालने की थी योजना : यादव

रविवार, 24 जुलाई 2016 (15:46 IST)
एंटीगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मेजबान टीम की पहली पारी के दौरान 4 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि उनकी योजना अधिक से अधिक मेडन ओवर डालने की थी।
 
यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी में 41 रन पर 4 विकेट लिए थे। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (66 रन पर 4 विकेट) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 243 रन पर समेटकर उसे फॉलोआन के लिए मजबूर किया। 
 
स्टार भारतीय गेंदबाज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि पिच धीमी थी जिसको देखते हुए हम शुरू से ही ज्यादा से ज्यादा मेडन ओवर डालने की योजना के साथ उतरे थे। हम जानते थे कि यदि हम अपनी योजना में सफल रहते हैं तो बल्लेबाज अपना धैर्य खोने में मजबूर हो जाएंगे।
 
यादव ने कहा कि हमारी कोशिश सही लाइनलेंथ पर गेंद फेंकने की थी। हम विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं देना चाहते थे। हमें खुशी है कि हम अपनी योजना में सफल रहे और परिणाम सामने है। 
 
तेज गेंदबाज ने कहा कि इस तरह के मैदान पर कड़ी मेहनत की जरूरत थी और ऐसा करने पर ही आपके लिए कुछ अवसर पैदा हो सकते थे। बिना किसी खास योजना के इस विकेट पर 20 विकेट निकालना आसान नहीं है। 
 
वेस्टइंडीज की पारी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आक्रामक फील्डिंग बिछाई थी जिस पर गेंदबाजों ने अनुशासन से गेंदबाजी कर मेजबान बल्लेबाजों को न केवल बांधे रखा बल्कि उन्हें गलतियां करने के लिए मजबूर किया।
 
यादव ने कहा कि विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं थी जिसको देखते हुए हमने आक्रामक क्षेत्ररक्षण लगाने का निर्णय किया। मैच के दौरान चल रही तेज हवाओं ने भी गेंदबाजी को प्रभावित किया। हवाओं के चलते कई बार गेंदें ज्यादा मूव कर रही थीं तो कई बार गेंदों में कोई मूवमेंट नहीं था। हम विकेट से मिले एक भी मौके को गंवाना नहीं चाहते थे।
 
साथी गेंदबाज शमी के बारे में उमेश ने कहा कि शमी चोट के चलते लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी वापसी जोरदार तरीके से की। वे नैसर्गिक प्रतिभा के धनी हैं और इस समय पूरी तरह फिट होकर बेहतरीन लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने एक छोर से शानदार गेंदबाजी की जिससे मेरे ऊपर से भी दबाव कम हुआ। हमारे बीच बेहतर तालमेल था और अपने इस प्रदर्शन से हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है।
 
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज टीम को पहले फॉलोऑन को मजबूर होना पड़ा और उसके बाद तीसरे दिन स्टम्प्स तक दूसरी पारी में उसने 1 विकेट गंवा दिया है और अब उस पर पारी की हार का संकट मंडराने लगा है। भारत ने पहली पारी में 8 विकेट पर 566 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें