हाल ही में हुआ था पिता का निधन फिर भी उमेश ने बनाया यह रिकॉर्ड, स्टार्क को बोल्ड कर बांधा समा (Video)

गुरुवार, 2 मार्च 2023 (13:46 IST)
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी में तीन विकेट चटका कर अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने घरेलू मैदान में अपने 100 विकेट पूरे किये। इसके अलावा उन्होंने जो मिचेल स्टार्क को बोल्ड किया वह दर्शनीय विकेट था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

मैच के दूसरे दिन पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन को बल्लेबाजी करते देख ऐसा लग रहा था कि उनका इरादा ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 100-150 रनों की लीड देने का है जो कि इंदौर की इस टर्निंग पिच पर मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में पलटने का काम करेगी लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मैच में ड्राइविंग सीट संभाली और ऑस्ट्रेलिया को 197 के स्कोर पर सिमित किया।

यह रविचंद्रन अश्विन ही थे जिन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बैटिंग के पतन की शुरुआत की। पीटर हैंड्सकॉम 98 गेंदों में 19 रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के इस पतन में आश्विन का साथ दिया उमेश यादव ने। उमेश ने सिर्फ पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ऐसा कर वे टेस्ट क्रिकेट में घरेलु मैदान पर 100 विकेट पुरे करने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बने। कुछ ही दिनों पहले उमेश यादव के पिताजी का निधन हुआ था। गम के इन दिनों में भी उमेश यादव अपने देश के लिए उसी जज़्बे के साथ खेल रहे हैं। 
टेस्ट मैचों में उमेश यादव के आंकड़े:
 
उमेश यादव ने घरेलु मैदान पर अपने 100 विकेट 24.53 की औसत से 31 मैचों में पुरे किये। कपिल देव (209), जवागल श्रीनाथ (108), जहीर खान (104), ईशांत शर्मा (104) भारत के 100 या अधिक टेस्ट विकेट वाले अन्य भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उमेश यादव की रिवर्स स्विंग निकालने की क्षमता उनकी सफलता के पीछे प्रमुख वजह रही है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 29.74 की औसत से 55 मैचों में 168 विकेट चटकाए हैं जिसमे तीन 5  और एक 10 विकेट हॉल भी शामिल है जो 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद में आया था। वह टेस्ट में 150 से अधिक विकेट लेने वाले केवल छह भारतीय तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी