उमेश यादव ने घरेलु मैदान पर अपने 100 विकेट 24.53 की औसत से 31 मैचों में पुरे किये। कपिल देव (209), जवागल श्रीनाथ (108), जहीर खान (104), ईशांत शर्मा (104) भारत के 100 या अधिक टेस्ट विकेट वाले अन्य भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उमेश यादव की रिवर्स स्विंग निकालने की क्षमता उनकी सफलता के पीछे प्रमुख वजह रही है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 29.74 की औसत से 55 मैचों में 168 विकेट चटकाए हैं जिसमे तीन 5 और एक 10 विकेट हॉल भी शामिल है जो 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद में आया था। वह टेस्ट में 150 से अधिक विकेट लेने वाले केवल छह भारतीय तेज गेंदबाजों में से एक हैं।