लंदन में बुधवार और गुरुवार को कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति की बैठक में टेस्ट क्रिकेट की प्रतियोगिता को लागू करने, क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने, अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को ट्वंटी-20 प्रारूप में भी शामिल करने, अंपायर को खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेजने का अधिकार देने, बल्ले के आकार को लेकर सही मापदंड अपनाने और तीसरे अंपायर को नोबॉल बताने का अधिकार देने जैसी सिफारिशें की गई हैं।