भारत को 2007 के टी20 विश्व कप, आईसीसी के 2011 के विश्व में चैम्पियन बनाने वाले एमएस धोनी को कई युवा क्रिकेटर अपना रोल मॉडल मानते हैं। टीम के साथी खिलाड़ी भी धोनी के मैदान में संयम रखने के कायल हैं। प्रियम की कप्तानी में भारतीय टीम इस साल जनवरी में अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी।
उन्होंने कहा, मैंने धोनी सर के बल्लेबाजी वीडियो बहुत ध्यान से देखे हैं और उनसे काफी कुछ सीखा है। मैं हमेशा उनके मैच के वीडियो देखता हूं, जिसमें वह अपनी कप्तानी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण सजाने के कौशल से मैच का पासा पलट देते हैं।
प्रियम गर्ग का क्रिकेट करियर
मेरठ में 30 नवम्बर 2000 को जन्में प्रियम गर्ग ने 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 867 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 206 रन रहा है।