क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहा जाता है, लेकिन कई बार क्रिकेटरों खेल के दौरान अभद्र व्यवहार करते हैं, लेकिन नए नियम अब इस खेल को और भी अधिक रोमांचक बनाएंगे। एमसीसी 1 अक्टूबर 2017 से क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है।
एमसीसी के क्रिकेट प्रमुख जान स्टीफनसन ने कहा, 'हमें लगता है कि समय आ गया है कि खिलाड़ियों के खराब बर्ताव के लिए सजा लागू की जाए और शोध बताते हैं कि जमीनी स्तर पर उभरते हुए अंपायर इसके कारण खेल से दूर हो रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'उम्मीद करते हैं कि ये सजाएं अनुशासनात्मक मामलों से निपटने के लिए उन्हें अधिक आत्मविश्वास देंगी और साथ ही खिलाड़ियों को ऐसा करने से रोकने का काम करेंगी।' रन आउट के संदर्भ में एमसीसी ने बयान में कहा, 'अगर बल्ला (हाथ में पकड़ा हुआ) या बल्लेबाज का कोई भी अंग क्रीज को पार करके जमीन को छूता है और विकेट गिराए जाने के दौरान अगर यह संपर्क टूट जाता है तो बल्लेबाज को रन आउट होने से बचाव मिलेगा अगर वह दौड़ या कूद लगा रहा है और विकेट की ओर जा रहा है।