बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात ने चेस कर डाले 206 रन

WD Sports Desk

मंगलवार, 20 मई 2025 (16:00 IST)
पिछले मैच में हार से बची बांग्लादेश ने दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 2 विकेट से गंवा दिया। तीन मैचों की सीरीज में दोनों ही टीम अब 1-1 से बराबर पर हैं।

शारजाह में खेले गए इस उच्च स्कोर के मैच में दोनों ही टीमें 200 पार बनाने में सफल रही बस ओस का फायदा घरेलू टीम को और दर्शकों को मिला जिससे संयुक्त अरब अमीरात बांग्लादेश पर एतिहासिक पहली जीत दर्ज कर पाई।

UAE stunned Bangladesh in a historic chase to keep the T20I series alive in Sharjah #UAEvBANhttps://t.co/e8SIkNYvtW

— ICC (@ICC) May 20, 2025
हालांकि टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला संयुक्त अरब अमीरात को भारी पड़ा क्योंकि बांग्लादेश ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। तंजिद हसन (59 रन) तौहिद ह्रदय (45 रन) और कप्तान लिट्टन दास (40 रन) की पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए।

इसके जवाब में संयुक्त अरब अमीरात की शुरुआत ज्यादा धुंआधार रही। घरेलू टीम की शतकीय साझेदारी ने बुनियाद रखी और ओपनर  और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 42 गेंदो में शानदार 82 रन जड़े। अनुभवहीन संयुक्त अरब अमीरात ने अंतिम कुछ ओवरों में विकेट खोए लेकिन टीम 1 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत गई।



UAE stun Bangladesh by 2 wickets — their first-ever T20I win over the Tigers!

Bonus? It’s also their highest successful run chase in T20Is #UAEvBAN pic.twitter.com/Gin6KmkCP6

— FanCode (@FanCode) May 19, 2025

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी