उन्मुक्त और सहवाग ने ठोके अर्धशतक

सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (19:58 IST)
नई दिल्ली। उन्मुक्त चंद (नाबाद 87) और वीरेंद्र सहवाग (64) के जबरदस्त अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली ने अपनी पहली पारी में राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन सोमवार को यहां तीन विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 
यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने अपनी पारी कल के 10 रन पर एक विकेट से आगे शुरू की और अपने घरेलू खिलाड़ियों उन्मुक्त और सहवाग के बेहतरीन प्रदर्शन से दिन का खेल समाप्त होने तक 56 ओवरों में तीन विकेट पर 201 रन का स्कोर बना लिया।
 
दिल्ली ने राजस्थान पर 60 रन की बढ़त बना ली है और उसके सात विकेट शेष हैं। ओपनर उन्मुक्त 162 गेंदों में 12 चौके लगाकर 87 रन पर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। मिथुन मन्हास 50 गेंदों में छह चौकों पर 34 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने 90 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए हैं।
 
उन्मुक्त और सहवाग ने तीसरे विकेट के लिए सर्वाधिक 128 रनों की साझेदारी निभाई जबकि उन्मुक्त अभी मिथुन के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन की अविजित साझेदारी निभा चुके हैं।
 
कप्तान गौतम गंभीर (शून्य), वरुण सूद (8) और सहवाग के विकेट गिर चुके हैं। राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने 32 रन पर दो विकेट लिए जबकि शैलेंद्र गहलोत ने 54 रन पर एक विकेट हासिल किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें