गुरुग्राम। कोरोनावायरस (coronavirus) से संक्रमित भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) सरकार के कैबिनेट मंत्री 73 वर्षीय चेतन चौहान (Chetan Chauhan) का रविवार को निधन हो गया। गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती चेतन को दिल का दौरा पड़ा और काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन से पूरा भारतीय क्रिकेट जगत स्तब्ध है।
कोरोना से संक्रमित होने के कारण गंभीर हालात में उन्हें उपचार के लिए शुक्रवार को ही गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना का उपचार जारी था लेकिन रविवार को उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठा और वे मौत के आगोश में चले गए। चेतन के भाई पुष्पेंद्र चौहान ने उनके निधन की जानकारी दी। उनके परिवार में पत्नी और बेटा विनायक है।
दिल्ली जिला क्रिकेट संगठन के एक अधिकारी के अनुसार पहले उनकी किडनी फेल हुई और फिर शरीर के अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वह वेंटिलेटर पर थे और रविवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। चौहान दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे।
चेतन चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट मैच खेले और 2084 रन बनाए, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं। चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी पूरी दुनिया में काफी विख्यात रही है। इस जोड़ी ने 3 हजार से ज्यादा रन बनाए और 12 बार शतकीय साझेदारी निभाई।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे लंबे समय तक डीडीसीए से जुड़े रहे और फिर बाद में भाजपा से जुड़ गए। चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा से बीजेपी विधायक थे। योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री थे। उन्होंने 2 बार लोकसभा चुनाव भी जीता।