SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

WD Sports Desk

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (16:44 IST)
SA20 : भारत के पूर्व क्रिकेटर और 2007 टी20 विश्व कप विजेता रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) नौ जनवरी से शुरू हो रहे बेतवे एसए 20 लीग के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे।
 
नौ जनवरी से आठ फरवरी तक चलने वाली इस टी20 लीग का सीधा प्रसारण भारत में वायकॉम 18 के चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म स्पोटर्स 18 और जियो सिनेमा पर किया जायेगा।

ALSO READ: रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास
आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उथप्पा के साथ कमेंट्री टीम में महान बल्लेबाज केविन पीटरसन, शॉन पोलाक , स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रेस मौरिस भी होंगे।
 
इनके अलावा आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर एम एमबांग्वा (Mpumelelo Mbangwa) भी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।

ALSO READ: विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी