SL vs WI 1st ODI : वाहिंदु हसरंगा ने दिलाई श्रीलंका को रोमांचक जीत

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (19:27 IST)
कोलंबो। निचले क्रम के बल्लेबाज वाहिंदु हसरंगा की नाबाद 42 रन की पारी की मदद से श्रीलंका ने शनिवार को यहां वेस्टइंडीज के शाइ होप के शतकीय प्रयास पर पानी फेरकर पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। 
 
श्रीलंका के सामने 290 रन का लक्ष्य था लेकिन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (52) और अविष्का फर्नांडो (50) से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम एक समय संकट में थी। ऐसे में 8वें नंबर के बल्लेबाज हसरंगा ने 39 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से खेली गई अपनी नाबाद पारी से श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाई। 
 
इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 289 रन बनाए थे। उसकी पारी का आकर्षण होप की 115 रन रहे जो वनडे में उनका 8वां शतक है। उनके अलावा रोस्टन चेज ने 41 और डेरेन ब्रावो ने 39 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से इसुरू उदाना ने 3 विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 82 रन खर्च किए। 
 
श्रीलंका की तरफ से करुणारत्ने और फर्नांडो ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। तीसरे नंबर के बल्लेबाज कुसाल परेरा ने भी 42 रन बनाए लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से एक समय वह बैकफुट पर चला गया था। ऐसे में हसरंगा के अलावा तिसारा परेरा की 32 रन की पारी उपयोगी साबित हुई। 
 
होप ने शतक जड़ने के अलावा विकेटकीपर के रूप में चार कैच भी लिए लेकिन उनका प्रयास टीम को जीत नहीं दिला पाया। अल्जारी जोसेफ ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। दूसरा मैच बुधवार को हम्बनतोता में खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी