IPL 2025 Mega Auction 2nd Day : बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इंडियन प्रीमियर लीग में किसी टीम द्वारा खरीदे गए सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जबकि दो साल से अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को 10 करोड़ 75 लाख रूपए में खरीदा।
सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 1 करोड़ 10 लाख रूपए में खरीदा। राजस्थान के खिलाफ शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Tropohy) में बिहार के लिये टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यवंशी ने 6 गेंद में 13 रन बनाए। वह दीपक चहर (Deepak Chahar) की गेंद पर आउट हुए।
सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाए थे।
13-year old Vaibhav Suryavanshi becomes the youngest player ever to be sold at the #TATAIPLAuction
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पहले कोई खरीदार नहीं मिल था लेकिन नीलामी में लौटने पर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें 1.5 करोड़ रूपए में खरीदा।
वहीं न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन, मुंबई के शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ को खरीदार नहीं मिला।
आईपीएल के अगले सत्र से पहले 35 वर्ष के होने वाले भुवनेश्वर ने 287 टी20 मैचों में 300 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
लेकिन नीलामी के समीकरण ऐसे हैं कि हर टीम को कम से कम तीन भारतीय तेज गेंदबाज चाहिए और पूल इतना बड़ा भी नहीं है। इसी वजह से भुवनेश्वर, चोटों से प्रभावित रहने वाले दीपक चहर (Mumbai Indians 9 करोड़ 25 लाख रूपए), टेस्ट रिजर्व मुकेश कुमार (Delhi Capitals द्वारा RTM में 8 करोड़ रूपए) को अच्छे दाम मिले ।
चहर ने कहा ,पिछले आईपीएल सत्र के बाद मैं अभ्यास के लिए इंग्लैंड चला गया था। मैने वहां बड़े फुटबॉल क्लबों के साथ ट्रेनिंग की। इसके बाद आकर पांच रणजी मैचों में 150 ओवर फेंके। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा हूं यानी छह महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं। मुझे यकीन है कि मैं मौका मिलने पर पूरे 14 मैचों में शत प्रतिशत दे सकूंगा।
आकाश दीप (Akash Deep) को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने 8 करोड़ रूपए में खरीदा। चहर और भुवनेश्वर दोनों पावरप्ले में गेंद को स्विंग करा लेते हैं। वहीं मुकेश डैथ ओवरों में अच्छे यॉर्कर डालने के लिए मशहूर हैं।
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन 3.20 करोड़ रूपए में खरीदा। तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने साढे करोड़ रूपए में खरीदा।
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल (Rovman Powell) को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दो करोड़ रूपए और 1.50 करोड़ रूपए में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन (Marco Jansen) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 7 करोड़ रूपए में खरीदा।
पिछली बार 18 करोड़ रूपए में बिके इंग्लैंड के सैम करन (Sam Curran) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दो करोड़ 40 लाख रूपए में खरीदा। हार्दिक पंड्या के भाई कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) को आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने पांच करोड़ 75 लाख रूपए में खरीदा। नीतिश राणा (Nitish Rana) को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 20 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया।
पहले बिक नहीं सके देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को आरसीबी (RCB) ने बेसप्राइज दो करोड़ रूपए पर खरीदा जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) को गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ में, मोईन अली और उमरान मलिक को केकेआर ने क्रमश: दो करोड़ रूपए और 75 लाख रूपए में खरीदा। (भाषा)
IPL Mega Auction के दूसरे दिन बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची (रूपए)