'वरदा' तूफान से चेन्नई टेस्ट को कोई खतरा नहीं

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (20:15 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में आए चक्रवाती तूफान 'वरदा' से भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में शुक्रवार से खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच पर कोई खतरा नहीं है और मैच अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरु होगा। 
         
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के सचिव काशी विश्वनाथ ने कहा कि मुख्य पिच और आउटफील्ड को इस तूफान से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन उन्होंने साथ भी यह भी कहा कि साइट स्क्रीन, फ्लड लाइट और एयर-कंडीशनर को नुकसान पहुंचा है, जिसे दो दिनों में ठीक करा लिया जाएगा और मैच अपने तय समय पर शुरू होगा।             
       
उन्होंने कहा, स्टेडियम आने वाले रास्ते में सैकड़ों पेड़ सड़कों पर टूटे हुए पड़े हैं। हमारी चुनौती अगले दो दिन में सभी चीजों को सही करना है। मुझे उम्मीद है कि हम सभी चीजों को सही कर लेंगे। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान तीन ब्लाक बंद रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार दोनों टीमों को  मंगलवार को यहां पहुंचना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें