उनके बीच आखिरी मैच Central Broward Park & Broward County Stadium, Florida में खेला गया था जहां वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को पूरी सीरीज में उनके खराब फैसलों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।
हार के बाद लाखों फेन्स के साथ पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भी टीम इंडिया से अपनी नाराज़गी जताई और उन्हें एक 'Ordinary Team' बताया। वेंकटेश प्रसाद ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टी20 शृंखला में हार के बाद भारत को सामान्य स्तर की सीमित ओवर टीम बताते हुए आत्मनिरीक्षण की मांग की है। भारत इससे पहले कभी भी पांच मैचों की टी20 शृंखला नहीं हारा था, जबकि WI के विरुद्ध टी20 शृंखला में उसे आखिरी बार 2006 में हार मिली थी।
प्रसाद ने सोमवार को ट्वीट किया, “ भारत कुछ समय से सीमित ओवर क्रिकेट में बेहद ही सामान्य टीम रही है। कुछ महीनों पहले टी20 विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई न करने वाली वेस्ट इंडीज ने उन्हें हरा दिया है। हम बंगलादेश से भी (दिसंबर 2022 में) एकदिवसीय शृंखला हारे थे। आशा है कि टीम नासमझी वाले बयान देने के बजाय आत्मनिरीक्षण करेगी। ”
प्रसाद ने कहा, “ भारत को अपने कौशल में सुधार करना चाहिये। खिलाड़ियों में जीत की भूख और उग्रता की कमी नज़र आयी, साथ ही ज्यादातर समय कप्तान खोए हुए लगे। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर पा रहे। यह ज़रूरी है कि आप अपनी हां में हां मिलाने वाले न ढूंढें और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खिलाने के चक्कर में बड़ी तस्वीर देखना भूल जायें। ”